हिमाचल नहीं, छत्तीसगढ़ में भी है स्वर्ग! देखें चिरमिरी की खूबसूरत वादियां
Ranjana Kahar
Nov 01, 2025
चिरमिरी हिल स्टेशन
अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो छत्तीसगढ़ का चिरमिरी हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट जगह है.
कोरिया
कोरिया जिले में स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से 579 मीटर की ऊंचाई पर बसा है.
खूबसूरती
इसकी खूबसूरती की वजह से इसे “छत्तीसगढ़ का स्वर्ग” कहा जाता है.
हरियाली
यहां की हरियाली, झरनों की ठंडक और पहाड़ियों की खूबसूरती इसे किसी सपनों की जगह जैसा बनाती है.
चिरमिरी में घूमने के लिए कई स्थान हैं. झरनों के पास पिकनिक का मज़ा, ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं.
चिरमिरी न केवल एक सुंदर टूरिस्ट प्लेस है, बल्कि कोयले की खदानों और वन्यजीवों के लिए भी प्रसिद्ध है.
अगर आप भीड़भाड़ से दूर, सुकून और प्राकृतिक सौंदर्य की तलाश में हैं तो चिरमिरी आपका अगला वीकेंड गेटअवे बन सकता है.
VIEW ALL
छत्तीसगढ़ का तीरथगढ़ फॉल है बस्तर की शान, मिल्की फॉल्स नाम से भी फेमस
Read Next Story