MP के इस मंदिर में है मां कंकाली की टेढ़ी गर्दन, सिर्फ एक दिन के लिए होती है सीधी
Ranjana Kahar
Jul 02, 2024
रहस्यमयी मंदिर
भारत में कई रहस्यमयी मंदिर हैं जहां अलग-अलग रूपों में कई चमत्कार देखने और सुनने को मिलते हैं.
रायसेन
ऐसा ही एक मंदिर रायसेन जिले के गुदावल गांव में है, जहां देवी मां की मूर्ति की टेढ़ी गर्दन एक दिन के लिए सीधी हो जाती है.
मुड़ी हुई है गर्दन
दावा किया जाता है कि यहां मां काली की देश की पहली प्रतिमा है जिसकी गर्दन 45 डिग्री तक मुड़ी हुई है.
दूर हो जाती हैं परेशानियां
ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त देवी की सीधी गर्दन के दर्शन करता है, उसके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
अनोखा मंदिर
इस अनोखे मंदिर को मनोकामना पूर्ण करने वाले कंकाली माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
दूर-दूर से आते हैं भक्त
दूर-दूर से भक्तजन इस मंदिर में देवी के दर्शन करने और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं.
सपना
मंदिर की स्थापना के संबंध में यह भी सुनने में आता है कि एक स्थानीय निवासी को इस मंदिर के बारे में स्वप्न आया था. इसके बाद जब उसने जमीन की खुदाई करवाई तो देवी मां की मूर्ति मिली.
देवी मां की मूर्ति
इसके बाद मिली मूर्ति के स्थान पर देवी मां की मूर्ति स्थापित कर दी गई. तब से मंदिर के विस्तार और पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है.