जबलपुर के पास छिपा है खास 'रत्न'! क्या आपने देखा है मध्य प्रदेश का 'मालदीव'?

Abhay Pandey
Jun 28, 2024

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है, जहां आपको हर तरह की खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी.

प्राकृतिक सुंदरता

जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं.

बेहतरीन ऑप्शन

ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं.

सिवनी जिला

जबलपुर के पास स्थित सिवनी जिले में कई खूबसूरत ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं, तो आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.

पेंच राष्ट्रीय उद्यान

अगर आप वन्यजीव प्रेमी हैं तो पेंच नेशनल पार्क आपके लिए एक बेस्ट जगह है. यहां आप जंगल सफारी के साथ-साथ कई तरह के जानवरों को भी करीब से देख सकते हैं.

सिद्धघाट तहसील केवलारी

सिद्धघाट में बैनगंगा नदी के बीच में शिव जी का मंदिर है. चट्टानों के बीच नदी का तेज प्रवाह और दोनों तरफ घने जंगल एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करते हैं.

पायली रेस्ट हाउस घंसौर

यह पहाड़ों और नदी के बीच स्थित एक बेहद खूबसूरत द्वीप है, जो नर्मदा नदी के तट पर स्थित है. इसे मध्य प्रदेश का 'मालदीव' भी कहा जाता है.

रिछारिया बाबाजी का मंदिर धनौरा

सिवनी जिले में रिछारिया बाबा का यह बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. दिवाली के दौरान यहां 15 दिनों तक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है.

श्री शिवधाम मठघोघरा लखनादौन

सतपुड़ा की सागौन, पलास के ऊंचे पेड़ और लंबी बेलाएं इस क्षेत्र को सुरम्य बनाती हैं. यहां की ऊंची पहाड़ियां और गहरी खाई देखना एक मनोहारी दृश्य है.

VIEW ALL

Read Next Story