बकरीद की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भोपाल के ये बाजार, भूल जाएंगे चांदनी चौक

Ranjana Kahar
Jun 14, 2024

भारत में बकरीद 17 जून को मनाई जाएगी. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

बकरीद की चहल-पहल बाजार में भी देखने को मिलती है. लोग इस मौके पर खूब खरीदारी भी करते हैं.

अगर आप भोपाल में रहते हैं तो इन मशहूर बाजारों से शॉपिंग कर सकते हैं.

चौक बाजार

भोपाल का चौक बाजार स्ट्रीट शॉपिंग के लिए सबसे खास माना जाता है. यहां आपको बेहद सस्ते दामों पर सामान मिल जाएगा.

न्यू मार्केट

न्यू मार्केट भोपाल का सबसे मशहूर बाजार है. यहां आपको बहुत ही कम दामों पर सामान मिल सकता है. इस बाजार में जाकर आप हर चीज़ खरीद सकते हैं.

बैरागढ़

बैरागढ़ लहंगे के लिए बहुत मशहूर है. यहां आपको लहंगे की कई किस्में मिलेंगी. यहां कपड़े थोक भाव में मिलते हैं.

हबीबगंज मार्केट

हबीबगंज बाजार सस्ते सामान के लिए अपनी अलग पहचान रखता है. यहां आपको कपड़ों से लेकर चप्पल-जूते तक सब कुछ मिल जाएगा.

सिटी मार्केट

सिटी मार्केट भी भोपाल के लोकप्रिय बाजारों में से एक है. अगर आप साड़ी या पारंपरिक कपड़े खरीदना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए सबसे अच्छी है.

बिट्टन मार्केट

बिट्टन मार्केट भोपाल का एक पुराना और मशहूर बाज़ार है. यहां की सबसे मशहूर चीज़ है इसकी बेकरी है.

VIEW ALL

Read Next Story