राजवाड़ा

इंदौर गए और राजवाड़ा घूमने नहीं गए तो फिर आपका इंदौर दौरा अधूरा है. यह सात मंजिला ऐतिहासिक आकर्षण इंदौर की सबसे बड़ी पहचान है.

Arpit Pandey
Sep 25, 2023

लालबाग पैलेस

अगर आप इंदौर जाते हैं तो आपको लाल बाग पैलेस जरूर जाना चाहिए, लालबाग पैलेस आपको होलकर शासकों की भव्य जीवनशैली का अंदाज दिखाता है.

पातालपानी का झरना

इंदौर से 30 किलोमीटर दूर पातालपानी का झरना भी जिले की खासियत हैं, मानसून के दिनों में यहां का नजारा भव्य होता है.

इंदौर का सराफा बाजार

इंदौर मध्य भारत की आर्थिक राजधानी माना जाता है, जिसमें शहर का सराफा बाजार अहम रोल निभाता है. यहां घूमने का अलग अनुभव होता है.

बड़ा गणपति

इंदौर का बड़ा गणपति मंदिर बहुत प्रसिद्ध हैं, यहां 25 फीट की प्रतिमा स्थापित है. जो दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमाओं में से एक हैं.

गणेश मंदिर खजराना

इंदौर का खजराना गणेश मंदिर देशभर में प्रसिद्ध हैं, इसका निर्माण रानी अहिल्याबाई होल्कर ने कराया था.

कांच मंदिर

इंदौर का कांच मंदिर भी जरूर घूमने जाना चाहिए, यह पूरी तरह कांच से बना है, जिसकी नक्काशी देखते ही बनती है.

अन्नपूर्णा मंदिर

इंदौर का अन्नपूर्णा मंदिर भी बहुत फेमस हैं, यह मंदिर भोजन की देवी अन्नपूर्णा को समर्पित है. ऐसे में यहां दर्शन करना शुभ माना जाता है.

छप्पन दुकान

खाने के शौकीनों के लिए इंदौर में एक ही ठिकाना होता है छप्पन दुकान, ऐसे में इंदौर का स्वाद जानना है तो छप्पन दुकान जरूर जाए.

चिड़ियाघर

इंदौर का चिड़ियाघर भी बहुत फेमस हैं, यहां हिरण, बंदर, भालू, सांप, शेर, हिरण जैसे कई जानवर आपको देखने को मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story