कोयला उत्पादन में नंबर-1 नहीं है छत्तीसगढ़, जानें टॉप-10 राज्य

छत्तीसगढ़ में कोयला

अगर आपको लगता है कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोयला है तो आप गलत है.

कोयला उत्पादक राज्य

देश के टॉप-10 कोयला उत्पादक राज्यों में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर आता है.

पहला नंबर

पहले नंबर पर झारखंड है जहां 83.15 अरब टन कोयला भंडार जो 26.4% है.

दूसरा नंबर

दूसरे नंबर पर ओडिशा है जहां 79.30 अरब टन कोयला भंडार जो 25.1% है.

तीसरा नंबर

तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है जहां 57.00 अरब टन कोयला भंडार जो 18.1% है.

चौथी-पांचवी रैंक

इसके बाद चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल और पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश है.

टॉप-10 राज्य

6- तेलंगाना, 7- महाराष्ट्र, 8- बिहार, 9- आंध्र प्रदेश, 10- उत्तर प्रदेश

कोयला और प्लांट

बता दें जैसे-जैसे गरमी बढ़ेगी कोयला उत्पादन और प्लांटों की छमता को लेकर चर्चा होने लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story