सर्दी के डैंड्रफ के लिए 10 जोरदार उपाय

Shyamdatt Chaturvedi
Jan 25, 2024

2 चम्मच नारियल तेल और नींबू मिश्रण को सिर पर लगाकर कम से 20 मिनट रखें और धो लें.

दही को बालों की सतह से जड़ों तक अच्छी तरह लगाकर एक घंटे तक रखें.

नीम का रस या पत्तियों को पीसकर बालों में 10-15 मिनट के लिए लगाएं और ठंडे पानी से सिर धोएं.

संतरे का छिलका पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं और फिर बालों पर आधा घंटा लगाकर धो लें.

ग्रीनटी के दो बैग साथ में बना लें फिर ठंडा करके इस पानी को सिर पर लगाकर रखें और आधे घंटे में धो ले.

केला, एपल साइडर विनेगर का पेस्ट बनाएं और बालों को धोने से पहले 20 मिनट के लिए लगाएं.

लहसुन को पीसकर, एक चम्मच शहद के साथ पेस्ट बनाएं और इसे 15 मिनट सिर पर लागाएं और धो लें.

एक अंडे का पीला भाग एक घंटे के लिए सिर पर लगाएं और अच्छे से धोएं.

दो चम्मच सफेद सिरका एक चम्मच पानी मिलाकर इसे अपने सिर पर लगाए.

मेथी के दाने भिगोकर रखें और अगले पेस्ट बनाएं उसमें नींबू निचोड़कर सिर पर आधा घंटा और माइल्ड शैंपू से बाल धोएं.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य है. अलग-अलग स्किन पर अलग-अलग असर हो सकता है. इसलिए उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story