चावल उत्पादन में टॉप-5 में भी नहीं है 'धान का कटोरा' छत्तीसगढ़, देखें लिस्ट

धान का कटोरा

देश में छत्तीसगढ़ 'धान का कटोरा' के नाम से फेमस है.

सबसे ज्यादा धान

धान का कटोरा नाम के कारण सभी को लगता है कि यहां सबसे ज्यादा धान होती है.

हैरान न हों..!

आपको जानकर हैरानी होगी की छत्तीसगढ़ चावल उत्पादन में टॉप-5 में भी नहीं है.

टॉप में पश्चिम बंगाल

धान उत्पादन के मामले में पहले नंबर पर पश्चिम बंगाल आता है. यहां लगभग 15.75 मिलियन टन चावल होता है.

छत्तीसगढ़ नंबर- 7

जबकि, धान का कटोरा छत्तीसगढ़ लिस्ट में 7वें नंबर पर आता है. यहां 6.09 मिलियन टन चावल होता है.

टॉप-3 राज्य

पश्चिम बंगाल 15.75 मिलियन टन, उत्तर प्रदेश 12.5 मिलियन टन, पंजाब 11.82 मिलियन टन

टॉप-5 राज्य

चौथे नंबर पर तमिलनाडु है जहां 7.98 और पांचवें नंबर पर आंध्र प्रदेश है जहां 7.49 मिलियन टन उत्पादन है.

टॉप-10 राज्य

इसके बाद छठवें नंबर पर बिहार, 7- छत्तीसगढ़, 8- ओडिशा, 9- असम और दसवें नंबर पर हरियाणा है.

VIEW ALL

Read Next Story