ड्वेन ब्रावो (चैन्नई सुपर किंग्स)

ड्वेन ब्रावो, ये आईपीएल में चेन्नई की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते थे. अब ब्रावो आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. उनके नाम 161 मैच में 183 विकेट है. ये ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं.

लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियन)

दूसरे स्थान पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले खिलाडी लसिथ मलिंगा है. 122 मैच में उनके नाम 170 विकेट है.

अमित मिश्रा (दिल्ली केपिटल्स)

तीसरे नंबर पर है भारतीय राइट आर्म लेग ब्रेक स्पिनर अमित मिश्रा. जिनके नाम आईपीएल में 3 हैट्रिक तो है ही साथ ही 154 मैच में 166 विकेट है.

युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)

चौथे नंबर पर भारतीय लेग स्पिन बॉलर युजवेंद्र चहल हैं. जो राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलेंगे. उनके नाम आईपीएल में 131 मैच में 166 विकेट है.

पीयूष चावला (मुंबई इंडियन)

पांचवें नंबर पर लेग स्पिनर पीयूष चावला का नाम हैं. जो इस बार मुंबई इंडियन की तरफ से खेलने वाले हैं. उनके नाम आईपीएल में 165 मैच में 157 विकेट है..

VIEW ALL

Read Next Story