इस सब्जी में है MP के खास जिले का नाम, देश और भाषा भी है छिपी

Trending Quiz

आज हम आपके लिए एक रोचक सवाल लेकर आए हैं.

अपने-अपने फायदे

दुनिया में कई ऐसी सब्जियां हैं, जिनके अपने स्वाद और फायदे हैं.

अनोखा नाम

इनमें से कुछ सब्जियां अपने अनोखे नाम के कारण बहुत प्रसिद्ध हैं.

एकमात्र सब्जी

यह एकमात्र ऐसी सब्जी है जिसके नाम में देश, भाषा और जिला तीनों शामिल हैं.

सोचिए

जरा सोचिए ऐसी कौन सी सब्जी हो सकती है, जिसमें इन तीनों के नाम शामिल हो सकते हैं.

भिंडी

इस सवाल का जवाब भिंडी है.

जिला का नाम

यदि भिंडी का अंतिम अक्षर हटा दिया जाये तो जिले का नाम आता है भिंड (BHIND), जो MP में है.

भाषा का नाम

भिंडी का पहला अक्षर हटा दें तो भाषा का नाम आता है हिन्दी (HINDI).

देश का नाम

अगर हम भिंडी का पहला और आखिरी अक्षर हटा दें तो देश का नाम आता है हिंद (HIND).

VIEW ALL

Read Next Story