महाकाल लोक में 'तबाही'  

तस्वीरों देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं सप्त ऋषियों की मूर्तियां...

Mahendra Bhargava
May 29, 2023

तबाही के बाद टूटा सप्त ऋषि की जानकारी देने वाला बोर्ड. महाकाल लोक की कुल 6 प्रतिमाओं को भारी नुकसान हुआ है.

सप्त ऋषियों की प्रतिमाएं आंधी से गिरने के कारण पूरी तरह टूटकर खंडित हो गईं. अब इन मूर्तियों को बदला जाएगा.

घटना के तत्काल बाद महाकाल लोक खाली करवाया और क्रेन की मदद से प्रतिमाओं को हटाया गया.

सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें आंधी से हुई महाकाल लोक की दुर्दशा को देखा जा सकता है.

महाकाल लोक को फिर से श्रद्धालुओं के लिए चालू कर दिया गया है. सभी प्रतिमाओं को बदलवाया जाएगा

महाकाल लोक में करीब 190 प्रतिमाएं है. पहले चरण के कार्य में 351 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है.

कंपनी सभी प्रतिमाओं को अपने खर्च पर बदलेगी, क्योंकि मेंटेनेंस की जिम्मेदारी बनाने वाली कंपनी की थी.

सभी खंडित प्रतिमाओं को सुधार के लिए पहुंचा दिया गया है. जल्द ही इन्हें फिर से स्थापित किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story