MP के इस मंदिर का महाभारत काल में राजा कर्ण ने किया था स्थापना

Abhay Pandey
May 18, 2024

करेरी माता का मंदिर

मध्य प्रदेश में करेरी माता का मंदिर है. जिसका संबंध महाभारत काल से माना जाता है.

कहां स्थित है मंदिर ?

शाजापुर से 10 किमी की दूरी पर उज्जैन की तराना तहसील में स्थित है.

निर्माण कार्य कर्ण ने करवाया था

माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण राजा कर्ण ने करवाया था.

5000 साल पुराना मंदिर

करेरी माता का यह मंदिर 5000 साल पुराना है.

नाथ समाज

इस मंदिर की देखभाल कई वर्षों से नाथ समाज के लोग करते आ रहे हैं.

पौराणिक नाम

यह कहा जाता है कि करेड़ी माता का पौराणिक नाम देवी कनकवती था.

राजा कर्ण

देवी कनकावती राजा कर्ण की आराध्य देवी मानी जाती हैं. यहां मां सती का कर्ण (सोना) फूल गिरा था, इसलिए इसे कर्णावती और कनकावती के नाम से जाना जाता है.

पांडवों ने 14 वर्ष व्यतीत किए

भगवान कृष्ण ने पांडवों को पहाड़ी पर भेजा था. वो आज पाण्डुखोह के नाम से प्रसिद्ध है. महाभारत काल में पांडवों ने यहां 14 वर्ष का वनवास काटकर मां की आराधना की थी.

VIEW ALL

Read Next Story