मुस्लिम ही नहीं, यह समुदाय भी करता है मामा-बुआ के बच्चों से शादी

Harsh Katare
Jul 05, 2025

कई जनजातियां

मध्यप्रदेश देश में सबसे ज्यादा आदिवासियों का घर है, यहां कई जनजातियां रहती हैं.

परंपराएं और मान्यताएं

आदिवासी समुदाय की अपनी परंपराएं और मान्यताएं है, जो दूसरे समाज से काफी अलग होती हैं.

मामा-बुआ के बच्चे

गोंड जनजाति में एक परंपरा ऐसी है जिसमें मुस्लिमों की तरह मामा-बुआ के बच्चों की आपस में शादी होती है.

भाई-बहन में शादी

इस परंपरा के तहत मामा-बुआ की लड़की से शादी करना अच्छा माना जाता है, यह एक प्रचलित परंपरा है.

दूध लौटावा

इस परंपरा को दूध लौटावा कहा जाता है, इसके तहत भाई-बहन के बच्चों की आपस में शादी हो जाती है.

माना जाता है सर्वोत्तम

दूध लौटावा विवाह, गोंड जनजाति में ममेरे या फुफेरे भाई से लड़की की शादी करने की एक परंपरा है, जिसे सर्वोत्तम माना जाता है.

प्राचीन विवाह संस्कार

दूध लौटावा जनजातीय विवाहों में एक काफी प्रचलित और प्राचीन विवाह संस्कार है, जो पीढ़ियों से चला आ रहा है.

बहु विवाह

इस परंपरा के तहत गोंड जनजाति में विधवा और बहु विवाह यानी कई शादियां भी बहुत प्रचलित है.

DISCLAIMER-यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी पर आधारित, ZEE मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story