पुरुष कैसे इस्तेमाल करें धतूरा? जानें जहरीले फल के 5 फायदे

Shyamdatt Chaturvedi
Sep 16, 2023

धतूरे के औषधीय फायदे

भगवान शिव को प्रिय धतूरे के कई औषधीय फायदे होते हैं. आइए उसके उपयोग के बारे में जानते हैं.

शारीरिक क्षमता

लौंग और धूतरे के बीज को बराबर मात्रा में पीसकर शहद मिलाकर छोटी गोलियां दिन में एक खाने से गजब फायदा होता है.

जोड़ों के दर्द

धतूरे की पत्तियों को पीसकर लेप लगाने से मांसपेशियों की प्राकृतिक सिकाई होती है. इससे दर्द में तत्काल आराम मिलता है.

गंजेपन का इलाज

गंजेपन की समस्या के लिए धतूरा काम आता है. धतूरे के रस को तिल के तेल में मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है.

जख्म या घाव में

धतूरा एंटिसेप्टिक की तरह काम करता है. इसके पत्ते घाव में आराम दिलाने के काम आते हैं. हालांकि, घाव के भीतर रस न जाए.

कान का दर्द

कान में दर्द और सूजन धतूरे का उपयोग एंटी-इन्फेल्मेट्री और एंटी-सेप्टिक के तौर पर उपयोग किया जाता है.

दमा का इलाज

धतूरे को अपामार्ग और जवासा नामक जड़ी के साथ मिलाकर चूर्ण बना लें. इसकी महक सूंघने से समस्या दूर हो जाएगी.

सीमित करें उपयोग

धतूरे की तासीर गर्म होती है. इस कारण इसका सीमित मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए.

ध्यान दें..!

यहां बताए गए धतूरे के फायदे घरेलू नुस्खों पर आधारित हैं. उपयोग से पहले जानकारों की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story