नींबू के 8 उपयोग से डेली लाईफ होगी आसान

Zee News Desk
Sep 21, 2023

नींबू का रस खाने के स्वाद को बढ़ाता है. ऊपर से नमक डालने की कोई जरूरत नहीं है.

नींबू का छिलका ब्राउन शुगर को नरम रखता है. ब्राउन शुगर के डिब्बे को चिपकने और सख्त होने से बचाने के लिए उसमें छिलके का एक टुकड़ा डालें.

चावल पकाते समय पानी में नींबू का रस की बूंदें मिलाने से चावल को आपस में चिपकने से रोकने में मदद मिलती है.

नींबू का रस फलों और सब्जियों को भूरा होने से बचाता है. क्योंकि नींबू का रस ऑक्सीकरण को रोकने में मदद करता है

नींबू का रस आपको पूरी तरह से कठोर उबले अंडे पकाने में मदद करता है

नींबू में मौजूद एसिड, Antimicrobial असर रखता है, जो इसे एक नैचुरल क्लींजर बनाता है.

नींबू का रस आपके बालों के लिए अच्छा हो सकता है. हालांकि इसको सीधे यूज न करे क्योंकि इससे नुकसान हो सकता है लेकिन इसका उपयोग शैम्पू या तेल में डालकर यूज किया जा सकता है.

नींबू के रस को दूध में डालने से पनीर भी बनाया जा सकता है.

Disclaimer

इसमें दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story