घर में यहां रखें तीन टांगों वाला मेंढक! घर में पैसों की तंगी होगी दूर
Abhay Pandey
Jun 07, 2023
बहुत शुभ होता है तीन टांगों वाला मेंढक
फेंगशुई के अनुसार, तीन टांगों वाला मेंढक सौभाग्य और भाग्य को जगाने के लिए बहुत शुभ माना जाता है.
धन की समस्या होगी दूर
इसलिए तीन टांगों वाला मेंढक धन समृद्धि के लिए घर में रखा जाता है.
वास्तु दोष होंगे खत्म
जिन लोगों को अपने घरों में वास्तु दोषों का सामना करना पड़ रहा है, उनके लिए तीन टांगों वाला मेंढक फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह ऐसे दोषों का समाधान करता है.
सिक्के का होना बहुत जरूरी
मेंढक के मुंह या उसके तीन पैरों में सिक्के का होना बहुत ही जरूरी होता है.
यहां रखें मेंढक
वास्तु के अनुसार मेंढक को घर के मुख्य द्वार के पास रखने से सबसे अधिक लाभ मिलता है.
व्यापार में होगी वृद्धि
यह मेंढक व्यापार में वृद्धि करने के लिए भी प्रभावी माने जाते हैं.
हर सदस्य के सभी काम होंगे सफल
तीन टांगों वाला मेंढक के घर में होने से घर के हर सदस्य के सभी काम सफल होते हैं.
बिजनेस बढ़ेगा
अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए, आप धन और सफलता पाने के लिए अपने कार्यालय या दुकान में तीन टांगों वाला मेंढक रख सकते हैं.
इस जगह पर न रखें
हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस मेंढक को रसोई या शौचालय के पास रखना अशुभ माना जाता है क्योंकि यह आपके जीवन में दुर्भाग्य को आमंत्रित कर सकता है.
(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)