MP में भी है कोनार्क जैसा सूर्य मंदिर, सात अश्वों के रथ पर सवार है सूर्यदेव

Harsh Katare
Mar 12, 2025

विदिशा

मध्यप्रदेश का विदिशा शहर अपने प्राचीन इतिहास के लिए जाना जाता है, यहां हजार सालों पुरानी इमारतें आज भी मौजूद हैं.

सूर्य मंदिर

कोणार्क के सूर्य मंदिर के तरह ही विदिशा में भी सूर्य मंदिर है, हालांकि ये मंदिर अब जीर्ण-शीर्ण हो गया है.

भेलसा

विदिशा का नाम पहले भेलसा हुआ करता था, यह नाम भेल्लस्वामिन यानी सूर्यदेव के नाम पर था

बज्र मठ

जिले के ग्यारसपुर में बज्र मठ पहले सूर्य मंदिर हुआ करता था, जो बाद में जैन मंदिर में बदल गया.

भगवान सूर्य

मंदिर के मेन गेट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा मौजद है, लेकिन मंदिर में अब जैन प्रतिमाएं स्थापित हैं.

दसवीं शताब्दी

दसवीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण कराया गया था, बाद में मंदिर में मौजूद कई प्रतिमाओं को नष्ट कर दिया गया.

मंदिर

मंदिर के दरवाजों, चौखट और पीछे के भाग में शिव, गणेश, विष्णु और ब्रम्हा आदि का कलात्मक अंकन है.

दुर्लभ प्रतिमा

भगवान सूर्य की दुर्लभ प्रतिमा आज भी मंदिर के मुख्य द्वार पर मौजूद है, इसमें वे सात घोड़ों के रथ पर सवार दिखाई देते हैं.

दीवारें

मंदिर की दीवारों पर ब्रम्हा की अदृभ़ुत प्रतिमा सहित भगवान विष्णु की प्रतिमाएं हैं, लेकिन भगवान सूर्य की प्रतिमा काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story