टेस्ट मैच में कई भारतीय कप्तानों ने नए-नए कीर्तिमान रचे हैं
आईये जानते हैं टेस्ट में अच्छी कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में...
Shikhar Negi
Feb 04, 2024
बेस्ट कप्तान कौन?
टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही भारत की कप्तानी कर चुके हैं. रोहित शर्मा इस समय भारत की कप्तानी कर रहे हैं.
विराट कोहली ने 2014 से 2022 तक भारत के लिए कप्तानी की थी. विराट की कप्तानी में भारत में 68 टेस्ट मैच खेले थे.
68 मैचों में विराट कोहली ने 40 बार भारत को जीत दिलाई. जबकि 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा.
विराट कोहली का विनिंग परसेंटेज 58.82 का रहा है. विराट की कप्तानी में भारत ने सिर्फ 11 मैच ड्रॉ खेले थे.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 2022 से भारत की कप्तानी संभाली थी. इस दौरान शर्मा ने 13 मैचों में भारत की कप्तानी की है.
50 प्रतिशत जीत मिली
रोहित शर्मा ने 12 मैचों की कप्तानी में 6 में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. वहीं 4 में हार और 2 में ड्रॉ का सामना किया है.
रोहित निकलेंगे आगे
रोहित शर्मा का टेस्ट विनिंग परसेंटेज 50 प्रतिशत रहा है. यानी विराट का विनिंग परसेंटेज रोहित से बेहतर है. हालांकि रोहित विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं.
दोनों कप्तान ही बेहतर
पिछले 9 साल में विराट ने 9 हार झेली है, जबकि रोहित ने 2 साल में ही घर में ही 2 हार का सामना कर लिया है.