महाशिवरात्रि पर करें छत्तीसगढ़ के इन प्रसिद्ध शिव मंदिरों के दर्शन

Ranjana Kahar
Mar 06, 2024

कल्चुरी कालीन शिव मंदिर

कल्चुरी कालीन शिव मंदिर रायपुर से लगभग 25 किलोमीटर और भिलाई से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. शिवरात्रि के अवसर पर यहां दो दिवसीय विशाल मेला लगता है.

भूतेश्वरदेव महादेव

भूतेश्वर महादेव का मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच स्थित है. यह जमीन से लगभग 85 फीट ऊंचा और 105 फीट गोलाकार है.

सुरंग टीला मंदिर

सुरंग टीला मंदिर 7वीं शताब्दी का एक प्राचीन शिव मंदिर है जो छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले के सिरपुर शहर में स्थित है.

भोरमदेव मंदिर

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कबीरधाम से 18 कि.मी. दूर और रायपुर से 125 कि.मी. दूर चौरागांव में एक हजार साल पुराना मंदिर है. मंदिर के गर्भगृह में काले पत्थर से बना एक शिवलिंग स्थापित है.

पातालेश्वर/केदारेश्वर महादेव

पातालेश्वर/केदारेश्वर महादेव मंदिर बिलासपुर जिले के मल्हार में स्थित है. इस मंदिर का निर्माण 10वीं से 13वीं शताब्दी के कल्चुरी काल के दौरान सोमराज नामक ब्राह्मण ने करवाया था.

महादेव मंदिर पाली

पाली कोरबा जिले के कटघोरा तहसील से लगभग 30 किमी दूर है. जहां भगवान शिव का भव्य मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण बालुए पत्थर से किया गया है.

प्राचीन शिव मंदिर देवबलोदा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ऐसा शिव मंदिर है, जहां स्वयं शिवलिंग भूगर्भ से उत्पन्न हुआ था. यह मंदिर किले से लगभग 22 किलोमीटर दूर देवबलोदा गांव में स्थित है.

कुलेश्वर मंदिर

यह मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के राजिम नगर में स्थित है. इस मंदिर का निर्माण 9वीं शताब्दी में किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story