छत्तीसगढ़ में कटहल को क्या कहते हैं?

Mayuri Payal
Oct 07, 2025

कटहल

छत्तीसगढ़ में कटहल को बड़े चाव से खाया जाता है.

कटहल का सेवन

कभी मसालों में पका कर तो कभी कटहल को फल के रुप में खाया जाता है.

कटहल को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं

अंग्रेजी में कटहल को jackfruit कहा जाता है.

सवाल

तो छत्तीसगढ़ भाषा में कटहल को क्या कहते हैं?

जवाब

छत्तीसगढ़ भाषा में कटहल को कटहर बोला जाता है. ये यहां लोकल भाषा में प्रयोग किया जाता है.

छत्तीसगढ़ में कटहल

छत्तीसगढ़ में कटहल की खूब डिमांड है. बड़ी संख्या में इसका सेवन किया जाता है.

राजकीय फल

छत्तीसगढ़ में कटहल को राजकीय फल के तौर पर भी जाना जाता है.

कटहल पेड़ों की बहुतायत

कोरिया जिले में कटहल के पेड़ बड़ी संख्या में पाए जाते हैं.

औषधीय गुण

कटहल औषधीय गुण से भरपूर होता है. शरीर से toxins और पाचनशक्ती ठीक करने में मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story