जन्माष्टमी पर क्यों फोड़ी जाती है दही हांडी?

Ruchi Tiwari
Aug 25, 2024

दही हांडी

हर साल जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी उत्सव मनाया जाता है.

दही हांडी 2024

पचांग के अनुसार इस साल 27 अगस्त को दही हांडी उतस्व मनाया जाएगा.

जन्माष्टमी के अगले दिन

कान्हा के जन्म के अगले दिन दही हांडी का उत्सव गली-मोहल्ले और मंदिर में मनाया जाता है.

क्यों फोड़ी जाती है दही हांडी?

क्या आप जानते हैं कि दही हांडी क्यों फोड़ी जाती है और इसके पीछे क्या परंपरा है?

माखन चोर

मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान कृष्ण माखन चुराकर मित्रों में बांटते थे, जिससे गोपियां परेशान थीं.

ऊंचाई पर मटकी

इस कारण गोपियां माखन की मटकी को ऊंचा लटका देती थीं, लेकिन फिर भी कृष्ण माखन चुरा लेते थे.

बाल लीला

कृष्ण की बाल लीला की याद में हर साल जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी उत्सव मनाया जाता है.

नवमी तिथि

दही हांडी उत्सव भाद्रपद मास की नवमी तिथि को मनाते हैं. इस दौरान मटकी में दही और माखन भरते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story