आर्मी कैंटीन और आम दुकान की शराब में क्या फर्क है?

Shikhar Negi
Sep 15, 2023

आर्मी कैंटीन से ली गई शराब और आम दुकान से ली गई शराब में बहुत अंतर देखने को मिलता है.

आखिर इसके पीछे की क्या वजह है, आईये जानते हैं.

क्वालिटी में अंतर

लोग ऐसा कहते हैं कि आर्मी कैंटीन और दुकान से मिलने वाली शराब में क्वालिटी का अंतर होता है.

सभी के लिए एक ही क्वालिटी

आपको बता दें कि शराब बनाते वक्त नहीं देखा जाता है कि शराब आम आदमी के लिए होगी या या आर्मी सेक्टर के लिए.

कई सेक्टरों में भेजी जाती शराब

शराब तैयार होने के बाद यह शराब कई सेक्टरों में भेजी जाती है, जिसमें से एक सेक्टर आर्मी भी होता है.

सब जगह एक जैसी

आर्मी सेक्टर में भी यही शराब जाती है. हर किसी को एक जैसी शऱाब मिलती है.

टैक्स में मिलती है छूट

बता दें कि आर्मी कैंटिन के सामान पर लगने वाले टैक्स पर 50% की सब्सिडी देती है.

यही कारण होता है आम दुकान और आर्मी कैंटीन की शराब में अंतर होता है.

हमारी आपको राय हैं कि किसी भी प्रकार का नशा करने से बचना चाहिए. शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है.

VIEW ALL

Read Next Story