खजुराहो का पुराना नाम जानकर चौंक जाएंगे आप, जानिए

Zee News Desk
May 15, 2024

मध्य प्रदेश का खजुराहो भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है.

खजुराहो शहर का निर्माण चंदेल राजवंश के द्वारा कराया गया था.

खजुराहो न केवल भारत बल्कि विश्व भर के सबसे फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है.

1986 में UNESCO ने खजुराहो को अपने विश्व धरोहर में शामिल किया था.

खजुराहो में पहले बहुत से खजूर के पेड़ थे, इसलिए इस शहर का नाम खजुराहो पड़ा.

क्या आप जानते हैं खजुराहो को पहले किस नाम से जाना जाता था.

खजुराहो का पुराना नाम खर्जुरावाहक था.

खजुराहो के मंदिर अपनी कामुक मूर्तियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है.

एमपी के छतरपुर क्षेत्र में स्थित खजुराहो में हिन्दू और जैन धर्म के स्मारकों का एक समूह है.

VIEW ALL

Read Next Story