सबसे ज्यादा आदिवासी झारखंड-छत्तीसगढ़ में नहीं! जानिए कहां रहते हैं भारत में सर्वाधिक आदिवासी

Harsh Katare
Oct 30, 2025

भारत में आदिवासी

भारत की आबादी में आदिवासियों की हिस्सेदारी 8.6 फीसदी है, जिनमें 461 जनजातियां शामिल हैं.

भारत में आबादी

भारत में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या 10 करोड़ 45 लाख से ज्यादा है, ये आंकड़े 2011 की जनगणना के अनुसार हैं.

सबसे ज्यादा आबादी

लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा आदिवासी रहते है, क्या आप जानते हैं.

मध्यप्रदेश में आबादी

2011 के सर्वे के अनुसार, भारत के मध्यप्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा आदिवासी रहते हैं.

इतनी है आबादी

मध्यप्रदेश में 1.53 करोड़ से अधिक आदिवासी निवास करते हैं, यहां 46 मान्यता प्राप्त अनुसूचित जनजातियां निवास करती हैं.

इन जिलों में ज्यादा आबादी

आदिवासी समुदाय के लोग झाबुआ, मंडला, खरगौन, धार, बड़वानी, बैतूल, होशंगाबाद, उमरिया, अनूपपुर, सीधी, शहडोल, बालाघाट, हरदा, श्योपुर और ग्वालियर इलाके में रहते हैं.

परंपराएं है खास

मध्यप्रदेश के आदिवासियों ने अपनी परंपराओं के काफी सहेज कर रखा है, आदिवासी समुदाय ज्यादातर ये जंगल के निकट निवास करते हैं.

सबसे बड़ी जनजाति

मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी जनजाति भील है, इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी जनजाति गौंड है वहीं दूसरी जनजातियां भी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story