ये हैं मध्य प्रदेश की पहली महिला IPS अधिकारी

क्या आप MP की पहली महिला IPS अधिकारी का नाम जानते हैं?

MP की पहली महिला IPS

आशा गोपाल मध्य प्रदेश की पहली महिला IPS अधिकारी हैं.

आशा गोपाल का जन्म

IPS आशा का जन्म MP की राजधानी भोपाल में 14 सितंबर 1952 को हुआ.

मध्य प्रदेश कैडर

आशा गोपाल ने 1976 में UPPSC परीक्षा क्लियर की और उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला.

प्रोफेसर की नौकरी

आशा गोपाल ने वनस्पति विज्ञान में M.sc किया है. इसके बाद उन्हें प्रोफेसर की नौकरी भी मिली थी.

आशा गोपाल की पहली पोस्टिंग

IPS आशा गोपाल की पहली पोस्टिंग MP के डकैत प्रभावित इलाके शिवपुरी जिले में हुई थी.

डकैत का एनकाउंटर

IPS आशा गोपाल के नाम डकैत देवी सिंह सहित चार दस्युओं का एनकाउंटर है.

आशा गोपाल का खौफ

कहा जाता है कि MP की पहली महिला IPS आशा गोपाल का ऐसा खौफ था कि बड़े-बड़े गुंडे उनका नाम सुनते ही कांप उठते थे.

अवॉर्ड

1984 में आशा गोपाल राष्ट्रपति पुलिस पदक और मेधावी सेवा पदक से सम्मानित किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story