रविवार के दिन क्यों नहीं तोड़ते तुलसी

(Tulsi Rules)

Abhay Pandey
Sep 09, 2023

क्या रविवार को तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए? (Why do not pluck Tulsi leaves on Sunday)

रविवार को तुलसी को जल चढ़ाना और तुलसी के पत्ते तोड़ना सख्त वर्जित है और उसका कारण हमने नीचे बताया है.

तुलसी का अहम स्थान (What is the importance of Tulsi)

हिंदू धार्मिक ग्रंथों में, तुलसी को केवल एक पौधे के बजाय देवी तुलसी के रूप में माना जाता है.

तुलसी ध्यान में रहती है (Rules of worship of Tulsi)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन तुलसी और भगवान विष्णु ध्यान और विश्राम में लीन रहते हैं.

न करें डिस्टर्ब (Astro tips of Tulsi)

अन्य दिनों में, तुलसी लोगों और अपने भक्तों के कल्याण के लिए उपलब्ध रहती हैं.

इसलिए नहीं तोड़ना चाहिए तुलसी (Vastu tips of Tulsi)

रविवार के दिन उनके ध्यान को मैंटेन रखने के लिए तुलसी पर जल चढ़ाना या पत्ते तोड़ने को मना किया जाता है.

इन दिन भी न तोड़ें (Vastu tips of Tulsi Ekadashi)

इसी तरह एकादशी के दिन तुलसी को जल चढ़ाना और उसके पत्ते तोड़ना वर्जित माना जाता है.

तुलसी का निर्जला व्रत (Tulsi ka vrat)

ऐसा इसलिए क्योंकि एकादशी के दिन तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

व्रत टूट जाएगा (Why is jal offered to Tulsi)

जल चढ़ाने या पत्ते तोड़ने से उसका व्रत टूट जाएगा.

रविवार को कैसे करें तुलसी की पूजा (Vastu tips of Tulsi for sunday)

इसलिए रविवार और एकादशी के दिन तुलसी की दूर से ही उनकी पूजा की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story