मध्य प्रदेश को भारत का दिल क्यों कहा जाता है?

Mayuri Payal
Nov 04, 2025

मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है.

28 में से किसी दूसरे राज्य को भी इस नाम से जाना जा सकता था लेकिन आखिर एमपी ही क्यों कहलाता है भारत का दिल

भौगोलिक स्थिति

एमपी भारत के ठीक बीचो-बीच में स्थित है, इसलिए इसे "भारत का दिल" कहा जाता है.

भारत के ठीक केंद्र में स्थित होने से ये राज्य भारत का दिल जैसा भी प्रतीत होता है.

भारत का कोई अन्य राज्य इस भौगोलिक स्थिति को पूरा नहीं करता जिस वजह से ये श्रेय एमपी के नाम है.

खनिज संसाधनों

एमपी आज खनिज संसाधनों से भी परिपूर्ण है.

पन्ना के हीरे की खदान दुनियाभर में अपनी पहचान बनाए हुए है.

एमपी में कुछ प्रमुख नदियाँ जैसे नर्मदा, ताप्ती, चंबल, बेतवा और सोन इस राज्य से निकलती हैं.

एमपी में छोटी बड़ी मिलाकर करीब 200 नदियां बहती हैं. इनमें नर्मदा, ताप्ती, चंबल, बेतवा प्रमुख नदियां हैं.

VIEW ALL

Read Next Story