शगुन-अपशगुन नहीं, इस बीमारी से फड़कती हैं आंखें

Oct 12, 2023

कभी-कभी इंसान की आंख फड़कना बहुत आम बात है.

ऐसा अक्सर हर किसी के साथ देखने को मिल जाता है.

लेकिन भारत में आंख फड़कने को अंधविश्वास के साथ जोड़ा जाता है.

आप आंख फड़कने का सही कारण जानकर हैरान रह जाएंगे.

अगर नीचे और ऊपर की दोनों पलके फड़कने लगे तो समस्या हो सकती है.

हफ्ते में अगर आपके साथ 2 बार से ज्यादा होता है तो यह गंभीर बीमारी की चेतावनी भी हो सकती है.

आंखों के फड़कने को मेडिकल भाषा में 'Myokymia' कहा जाता है.

ज्‍यादातर मामलों में स्‍ट्रेस, आई स्ट्रेन, नींद की कमी और एल्कोहल का अधिक सेवन होता है.

कैफीन वाले चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक्स और चॉकलेट भी इसकी वजह हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story