मध्य प्रदेश क्यों है सोयाबीन स्टेट? उत्पादन में ये इलाका अव्वल

Zee News Desk
Apr 26, 2024

भारत में सोयाबीन के उत्पादन में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर है.

मध्य प्रदेश सोयाबीन राज्य के नाम से जाना जाता है.

भारत में सोयाबीन उत्पादक में 60 % से अधिक का योगदान मध्य प्रदेश का है.

मध्य प्रदेश में सोयाबीन का रकबा 2023 तक 49 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया था.

सोयाबिन के किस्म

एमपी में सोयाबीन की किस्मे RVS 2001-4, JS-20-29, JS-20-34, NRC-86 (ahilya-6), Raj Soya-18, Raj Soya-24

सोयबीन उत्पादक के जिले

इंदौर, धार, खंडवा, झाबुआ, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा.

मालवा क्षेत्र

एमपी के मालवा क्षेत्र में सोयाबीन की फसल की अच्छी वृद्धि होती है.

कारण

मालवा क्षेत्र की मिट्टी, पानी, नाइट्रोजन, कवरेज सोयाबिन के उत्पादन के लिए बेहतर है.

मालवा के क्षेत्र

मालवा क्षेत्र में देवास, इंदौर, धार, उज्जैन, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर और राजगढ़ शामिल है.

दूसरा सोयाबीन उत्पाक राज्य

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में सोयाबीन का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story