थाली में 3 रोटियां परोसना क्यों माना जाता है अशुभ, जानें क्या है कारण

Harsh Katare
Dec 20, 2024

हिंदू धर्म में भोजन को एक संस्कार माना जाता है.

भोजन बनाने, परोसने और ग्रहण करने के भी अपने तरीके है.

थाली में भोजन कैसे परोसा जाना चाहिये और कितना परोसा जाना चाहिये इसको लेकर चर्चा होती है.

थाली में एक साथ तीन रोटी परोसने को शुभ नहीं माना जाता है.

कारण

तीन अंक को वैसे भी अशुभ माना जाता है, इसका भोजन में उपयोग अनुचित माना गया है

किसी की मौत के बाद होने वाली तेरहवीं में जो थाली लगाई जाती है उसमें तीन रोटियां रखी जाती हैं.

इसलिए तीन रोटियों वाली थाली को मृतक की थाली माना जाता है.

यही कारण है कि सामान्य थाली में तीन रोटियां परोसने पर मनाही होती है.

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, इससे मानने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें

VIEW ALL

Read Next Story