मकर संक्रांति के दिन इसलिए उड़ाते है पतंग, धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व जानकर रह जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Jan 12, 2024

मकर संक्रांति पर पूरे देशभर में पतंग उड़ाई जाती है.इसे पतंग का पर्व भी कहा जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहले भगवान राम ने इस परंपरा की शुरुआत की थी. कथाओं के अनुसार जब भगवान राम ने पतंग उड़ाई तो वह इंद्रलोक में जा पहुंची थी.

इस दिन पतंग उड़ाने से सूर्य की किरणों को अधिक मात्रा में ग्रहण कर पाते हैं और शरीर में एनर्जी आती है और विटामिन डी की कमी पूरी होती है.

पतंग सबसे ज्यादा गुजरात और राजस्थान में उड़ाई जाती है. गुजरात में पतंगबाजी करना और मकर संक्रांति के त्योहार को उत्तरायण कहा जाता है.

पतंग को खुशी, आजादी और शुभ का संकेत माना जाता है. इस दिन पतंग उड़ाकर एक-दूसरे को खुशी का संदेश दिया जाता है.

ऐसा भी कहा जाता है कि पतंग उड़ाने से दिमाग संतुलित होता है और दिल को खुशी मिलती है.

मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य उत्तरायण होता है. इस दिन दान-दक्षिणा का विशेष महत्व होता है.

VIEW ALL

Read Next Story