मध्य प्रदेश के इस मंदिर में चढ़ता है 50 हजार रुपये किलो का आम

Abhay Pandey
May 04, 2024

मियाजाकी आम

उज्जैन के महाकाल मंदिर में इन दिनों एक अनोखे भोग की चर्चा हो रही है. यह भोग कोई साधारण भोग नहीं है, बल्कि यह दुनिया के सबसे महंगे आमों में से एक, जापानी मियाजाकी आम है.

जबलपुर में मिलता है ये आम

बता दें कि जबलपुर के किसान संकल्प परिहार ने अपने निजी बगीचे में यह आम उगाया है.

24 किस्मों की खेती

संकल्प परिहार सिर्फ मियाजाकी आम ही नहीं, बल्कि 24 अन्य किस्मों के आम भी उगाते हैं.

आम की कीमत

मियाजाकी आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ज्यादा है.

50 हजार रुपये प्रति किलो

मिली जानकारी के आम के मालिक इसे भारत में 50 हजार रुपये प्रति किलो के भाव से बेचते हैं.

सुरक्षा के लिए जर्मन शेफर्ड और सीसीटीवी

इतने महंगे आमों को बचाने के लिए संकल्प ने अपने बगीचे में जर्मन शेफर्ड कुत्ते और सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं.

महाकाल को पहला भोग

संकल्प हर साल सबसे पहले अपने बगीचे का सबसे महंगा आम भगवान महाकाल को प्रसाद स्वरूप अर्पित करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story