...नई दिल्ली से खुद विमान उड़ाकर रायपुर पहुंचे राजीव प्रताप रूडी
Advertisement

...नई दिल्ली से खुद विमान उड़ाकर रायपुर पहुंचे राजीव प्रताप रूडी

केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी बुधवार (28 जून) को खुद ही विमान उड़ाकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. उन्होंने यहां कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भाग लिया. रूडी स्वयं नई दिल्ली से सुबह 6.45 बजे इंडिगो की नियमित विमान उड़ाकर 8.45 बजे रायपुर पहुंचे. 

विमान में राजीव प्रताप रूडी के साथ एक और पायलट मौजूद था. (IANS/28 June, 2017)

रायपुर: केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी बुधवार (28 जून) को खुद ही विमान उड़ाकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. उन्होंने यहां कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भाग लिया. रूडी स्वयं नई दिल्ली से सुबह 6.45 बजे इंडिगो की नियमित विमान उड़ाकर 8.45 बजे रायपुर पहुंचे. 

रूडी कॉमर्शियल पायलट रह चुके हैं, लेकिन उनका छत्तीसगढ़ पहुंचने का यह अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके बारे में कहा जाता है कि वह कई मौकों पर खुद ही विमान उड़ाकर अपनी यात्राएं करते हैं.

उनके साथ एक और पायलट भी मौजूद थे. बुधवार सुबह राजधानी पहुंचे रूडी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. रमन सिंह ने बुधवार (28 जून) सुबह अपने निवास पर रूडी का स्वागत किया. विमानतल से रूडी राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

इसके बाद रूडी ने मंत्रालय में कौशल विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भाग लिया. रूडी बुधवार शाम 7.25 नियमित विमान से नई दिल्ली रवाना होंगे.

Trending news