पति ने पीना सिखाया फिर खुद छोड़ दी शराब, पत्नी ने कहा छोड़ी तो देना पड़ेगा तलाक, फाइनली तलाक हो गया!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh792217

पति ने पीना सिखाया फिर खुद छोड़ दी शराब, पत्नी ने कहा छोड़ी तो देना पड़ेगा तलाक, फाइनली तलाक हो गया!

अक्सर आपने पति के शराब पीने की वजह से पत्नि को तलाक लेते हुए देखा होगा. लेकिन भोपाल में एक पत्नि ने अपने पति से इसलिए तलाक लिया कि क्योंकि उसके पति ने शराब छोड़ दी है. 

 

सांकेतिक तस्वीर

भोपालः पत्नियां अक्सर पति की शराब पीने की आदत से बहुत परेशान रहती है. यहां तक कई बार इसी बात पर पत्नी-पति को तलाक भी दे देती हैं. लेकिन राजधानी भोपाल से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति को केवल इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने शराब छोड़ दी. जिससे पत्नी नाराज हो गयी और उसने पति का साथ छोड़ दिया. 

काउंसलर तक पहुंचा शराब छोड़ने का मामला 
इस मामले की जानकारी भोपाल में पारिवारिक मामलों की काउंसलर सरिता राजानी ने दी. उन्होंने बताया कि पति के शराब छोड़ने का यह मामला जब उनके पास पहुंचा तो वे भी सोच में पड़ गयी. लेकिन पत्नी और पति अपनी-अपनी जिद पर अड़े थे. पति की जिद थी कि वह अब शराब नहीं पीना चाहता था. जबकि पत्नी उसे शराब पिलाने के लिए जिद पर अड़ी थी. आखिर में बात नहीं बनी और दोनों का तलाक हो गया. 

ये भी पढ़ेंः ACHIEVEMENT!! चाय-पान की गुमटी से चलता है घर का खर्चा, झुग्गी में रहता है परिवार, बेटे ने निकाल दिया IIT

 

पहले शराब पीना सिखाया, बाद में छोड़ दिया
पत्नी का आरोप था कि तीन साल पहले दोनों की शादी हुई थी. शादी के पहले तक वह समझती थी कि उसके पति शराब नहीं पीते. लेकिन बाद में पता चला कि वह शराब भी पीता है और जुआ भी खेलता है. आधी वेतन इसी सब में खर्च हो जाती थी. लिहाजा इसी बात पर से दोनों का झगड़ा शुरु हो गया. एक दिन पति ने कहा कि वह शराब नहीं छोड़ सकता लेकिन अगर उसकी पत्नी भी शराब पीने लगे तो वह बाहर जाना छोड़ देगा. लिहाजा पति को बाहर जाने से रोकने के लिए उसने शराब पीना शुरु कर दिया. 

अब पति ने ही छोड़ दी शराब 
पत्नी का कहना है कि कुछ दिनों बाद उसके पति एक बाबा के संपर्क में आए और आध्यात्म की राह पर चलने लगे. जिसके बाद उन्होंने शराब और ताश खेलना बंद कर दिया. लेकिन उसे अब शराब की लत लग चुकी है. अब उसे शराब पीने में मचा आता है इसलिए वह शराब नहीं छोड़ सकती. अगर ऐसा ही करना था तो उसे शराब पीना सिखाया ही क्यो. 

दोनों के बीच होगा तलाक 
शराब पीने की पत्नी की इस जिद के चलते अब दोनों के बीच तलाक होने जा रहा है. काउंसल सरिता रजानी का कहना है कि पती-पत्नी जिद पर अड़े हुए हैं. लिहाजा अब दोनों तलाक लेने पर अड़े हैं. 

ये भी पढ़ेंः छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं देनी होगी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा

ये भी पढ़ेंः मास्क नहीं पहनने पर SDM ने युवक पर फेंका था पानी, कलेक्टर ने पद से हटाया

ये भी देखेंः VIDEO: कलेजे के टुकड़े को कचरे में फेंका, आ गए कई मसीहा, अब सुरक्षित है बेटी

ये भी देखेंः Video: मेहमानों की संख्या बढ़वाने कार्ड लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे दूल्हे, बाहर लगी लंबी भीड़

WATCH LIVE TV

Trending news