स्टूल पर चढ़कर कपड़े डाल रही थी महिला, बैलेंस बिगड़ा छठी मंजिल से गिरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh798130

स्टूल पर चढ़कर कपड़े डाल रही थी महिला, बैलेंस बिगड़ा छठी मंजिल से गिरी

रस्सी थोड़ी ऊंची होने से महिला ने प्लास्टिक की स्टूल लगा ली और उसके ऊपर खड़ी हो गई. स्टूल का बैंलेस बिगड़ा और फिसलकर वह गैलरी में न गिरकर सीधे नीचे जा गिरी 

मृतक महिला

वैभव शर्मा/इंदौर: लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाली 45 वर्षीय प्रमिला वैष्णव छठी मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि महिला कपड़े सुखाने के लिए बालकनी में स्टूल रखकर उस पर खड़ी हो गई थी, बैलेंस बिगड़ने से वह सीधे नीचे जा गिरी. पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला का पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

कोरोना वैक्सीन ट्रायल को लेकर भोपाल कलेक्टर ने दी GOOD NEWS, 'रोको-टोको' अभियान को सराहा

कपड़े निकालते वक्त हुआ हादसा
महिला के भाई प्रमोद शर्मा ने बताया कि वह कपड़े सुखाने के लिए छठीं मंजिल की बालकनी पर गई थी. वहां रस्सी थोड़ी ऊंची होने से उसने प्लास्टिक की स्टूल लगा ली और उसके ऊपर खड़ी हो गई. स्टूल का बैंलेस बिगड़ा और फिसलकर वह गैलरी में न गिरकर सीधे नीचे जा गिरी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई.

इस खूंखार सीरियल किलर ने 40 सालों में 93 महिलाओं को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी इसकी कहानी   

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा
जांच अधिकारी के अनुसार सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाली प्रमिला वैष्णव की छठीं मंजिल से गिरने से मौत हुई है, कपड़े निकालते वक्त यह हादसा हुआ है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- 

सर्दी के खिलाफ आजमाएं फूलगोभी, वजन तो कम होगा ही मन भी फूल जैसा खिल जाएगा...​

Alert: इंटरनेट से मिला फेक कस्टमर केयर नंबर, फोन किया तो कट गए 1 लाख रुपए!

WATCH LIVE TV

Trending news