महाराष्ट्र के मंदिरों में नया फरमान, नवरात्र से ड्रेस कोड होगा लागू
Advertisement
trendingNow1453798

महाराष्ट्र के मंदिरों में नया फरमान, नवरात्र से ड्रेस कोड होगा लागू

आने वाले नवरात्र के मौके पर पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति ने लोगों से आवाह्न किया है कि वो मंदिर में आते वक्त पूरे कपड़े पहनकर आएं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मंदिरों में अब ड्रेस कोड लागू हो सकता हैं. आने वाले नवरात्र के मौके पर पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति ने लोगों से आवाह्न किया है कि वो मंदिर में आते वक्त पूरे कपड़े पहनकर आएं. समिति का कहना है कि मंदिर एक पवित्र स्थान है ऐसे में इस जगह शार्ट कपड़ों में आने से मंदिर पवित्रता भंग होती है. समिति के इस आवाह्न के बाद लोगों से इसका विरोध करना शुरु कर दिया है. पश्चिम महाराष्ट्र समिति में 300 मंदिर आते हैं जिसमें महाराष्ट्र के कोल्हापुर का अंबाबाई मंदिर, ज्योतिबा मंदिर और नरसिंह वाड़ी मंदिर शामिल हैं.      

पश्चिम देवस्थान समिति ने लोगों से आवाह्न किया हैं कि मंदिर में शॉर्ट कपड़ों में ना आएं. मंदिर प्रशासन का कहना हैं कि गोवा जाते वक्त जब लोग मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं  तो ज्यादातर शॉर्ट कपड़ों में होते हैं, ऐसे में मंदिर की पवित्रता पर असर होता है. समिति के अध्यक्ष का कहना है कि नवरात्रि की तैयारियों के दौरान खासतौर से लोगों से अपील की है. समिति की इस अपील का दूसरे मंदिर संस्थानों ने समर्थन किया है. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने तोड़ी सालों पुरानी परंपरा, विपक्ष ने कहा- सत्ता से धो बैठेंगे हाथ 

मंदिर प्रशासन के इस दिशा-निर्देश के बाद सामाजिक संगठन मंदिर समिति पर पूरी तरह से बिफर पड़े हैं. उनका कहना है कि छोटे कपड़ों की बात कहकर अभिव्यिक्ति की आजादी पर प्रतिबंध लगा रहे हैं और महिलाओं को मंदिर में आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पर सरकार की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन जिस तरह से समिति के फरमान पर विरोध होना शुरू हुआ. देर-सबेर सरकार को अपना पक्ष रखना पड़ेगा. वैसे जिस मंदिर में नवरात्रि के दिनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है वो कोल्हापुर का अंबाबाई मंदिर है. नवरात्रि के दिनों यहां रोजाना एक लाख से ज्यादा भक्त दर्शन के लिए आते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news