'क्यों नहीं बंद किया गया पुल...', पुणे हादसे पर गरमाई सियासत, उद्धव गुट का फडणवीस सरकार पर हमला
Advertisement
trendingNow12802167

'क्यों नहीं बंद किया गया पुल...', पुणे हादसे पर गरमाई सियासत, उद्धव गुट का फडणवीस सरकार पर हमला

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में हुए पुल हादसे में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए, इसके बाद सियासत तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं पीएम मोदी ने फडणवीस से बात की है.

'क्यों नहीं बंद किया गया पुल...', पुणे हादसे पर गरमाई सियासत, उद्धव गुट का फडणवीस सरकार पर हमला

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में हुए पुल हादसे में कई लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए, इसके बाद सियासत तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पूछा कि जब ब्रिज जर्जर था और उसे बंद कर दिया गया था, तो वहां प्रशासन क्यों नहीं था? शिवसेना (यूबीटी) नेता और प्रवक्ता आनंद दुबे ने ब्रिज हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "पुणे के इंद्रायणी नदी पर बने पुल के गिर जाने से कई लोग बह गए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है. लापता लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. हादसे के बाद पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से बातचीत की.

उन्होंने कहा कि एक सवाल यह उठता है कि जब ब्रिज जर्जर था और उसे बंद कर दिया गया था तो वहां प्रशासन क्यों नहीं था? वहां पुलिसकर्मी क्यों नहीं थे और उसे बनाया क्यों नहीं गया? क्या जानबूझकर लोगों को वहां इकट्ठा इसलिए किया गया, ताकि वे मर जाएं? क्या यह सब साजिश चल रही है? क्या इसलिए हम सरकार को चुनते हैं? उन्होंने कहा, "हम इस पर राजनीति नहीं करेंगे, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार हो और कोई भी प्रशासन क्यों न हो, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों? न वायु मार्ग सुरक्षित है, न जलमार्ग सुरक्षित है और न ही हेलीकॉप्टर सुरक्षित है? हमारे देश में सुरक्षित क्या है? बारिश के सीजन में जब लोग नदी किनारे इंजॉय करना चाहते हैं तो उस दौरान उनकी जिंदगी से कौन खेल रहा है. इसके बावजूद वहां के सांसद और लोग कह रहे हैं कि ब्रिज जर्जर था, और लोग जानबूझकर ही वहां जाते हैं, मैं पूछता हूं कि जो सिस्टम खराब हो गया है, उसे ठीक क्यों नहीं किया जा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो.

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मावल तालुका के पर्यटन स्थल कुंदमाला में पुल ढहने की दुर्घटना जितनी दिल दहला देने वाली है, उतनी ही चौंकाने वाली भी है. इस त्रासदी में इंद्रायणी नदी में बहे पर्यटकों को बचाने में बचाव दल सफल हो और सभी सुरक्षित रहें, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने हादसे पर दुख जताया.

हादसे के बाद साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से बात की है.इस दौरान सीएम फडणवीस ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुणे हादसे को लेकर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली. पास में तैनात एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और उल्लेखनीय तत्परता से कई लोगों की जान बचाई. 

फडणवीस सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करेगी. महाराष्ट्र सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, "मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि राज्य सरकार पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करेगी. (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;