Eknath Shinde: इसके साथ ही एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि हम ऐसी सरकार देंगे, जो जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी. हमारे काम के बदले जो भारी जनादेश मिला है, उससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है.
Trending Photos
Maharashtra CM decision: वैसे तो महाराष्ट्र में सीएम को लेकर अब ज्यादा उठापटक नहीं है लेकिन अपने गांव से लौटे एकनतः शिंदे ने इस पर फिर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. असल में महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के बारे में बीजेपी जो भी फैसला करेगी, उसे उनका और शिवसेना का पूरा समर्थन मिलेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महायुति के सहयोगियों, शिवसेना, बीजेपी, और राकांपा के बीच सरकार गठन को लेकर कोई मतभेद नहीं है.
क्या बेटे को बनवाएंगे डिप्टी सीएम?
मुंबई में एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति के घटक दल मिलकर फैसले करेंगे और इसे सभी दलों की सहमति से लागू किया जाएगा. शिंदे ने अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने और शिवसेना को गृह विभाग दिए जाने की अटकलों पर कहा कि इस पर बातचीत जारी है. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ इस विषय पर चर्चा हुई थी.
निगाहें बीजेपी विधायक दल की बैठक पर..
उधर बीजेपी विधायक दल की बैठक अब तक नहीं हुई है, जबकि महायुति ने 5 दिसंबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण का ऐलान कर दिया है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिया है कि विधायक दल की बैठक 3 या 4 दिसंबर को हो सकती है. इस बैठक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.
वहीं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने महायुति पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गठन में हो रही देरी महाराष्ट्र का अपमान है. उन्होंने बीजेपी पर शपथ ग्रहण की तारीख की एकतरफा घोषणा करने का आरोप लगाया और सवाल उठाया कि अभी तक राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं लगाया गया है. इस बीच, महायुति के घटक दलों ने भरोसा जताया है कि नई सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. एजेंसी इनपुट