Eknath Shinde meets UP CM Yogi: मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को एक खास तोहफा भी दिया और कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमारी आस्था के गौरव को पुनर्जीवित किया है.
Trending Photos
Eknath Shinde meets UP CM Yogi Adityanath: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक खास तोहफा भी दिया और कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमारी आस्था के गौरव को पुनर्जीवित किया है.
सरकारी आवास पर की मुलाकात
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने रविवार देर शाम भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या से वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर भेंट की. इस दौरान महाराष्ट्र से आए मंत्रियों के समूह ने अपनी अयोध्या यात्रा के अनुभव को साझा किया और वहां हो रहे विकास कार्यों की सराहना की. एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 'हमारी आस्था के गौरव को पुनर्जीवित किया है.'
एकनाथ शिंदे ने सीएम योगी को दिया खास तोहफा
मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भगवान गणेश की प्रतिमा भी दी. इसकी फोटो शेयर करते हुए सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा, 'आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी से आत्मीय भेंट हुई.'
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी से आत्मीय भेंट हुई।@mieknathshinde pic.twitter.com/731KbDvrHL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 9, 2023
एकनाथ शिंदे ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, 'उनके नेतृत्व में प्रभु श्री राम की नगरी विकास के नए आयाम छू रही है.' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (UP CMO) की ओर से जारी बयान के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की और इस दौरान शिंदे के साथ उनकी सरकार के मंत्रियों का समूह भी मौजूद था. शिंदे के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी के निमंत्रण पर राजधानी लखनऊ पहुंचा था.
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए देश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में अयोध्या विश्व की सबसे वैभवशाली नगरी और वैश्विक तीर्थ का केंद्र बन रही है.' उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ की नई योजनाएं शुरू की गई हैं और सड़कों का विकास हो रहा है तथा नए आधारभूत ढांचे तैयार किए जा रहे हैं.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |