औरंगजेब से कम नहीं फडणवीस, कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, BJP का हंगामा; सुनाई खरी-खरी
Advertisement
trendingNow12683305

औरंगजेब से कम नहीं फडणवीस, कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, BJP का हंगामा; सुनाई खरी-खरी

Maharashtra Politics:  महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की क्रूर मुगल शासक औरंगजेब से तुलना की.    

औरंगजेब से कम नहीं फडणवीस, कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, BJP का हंगामा; सुनाई खरी-खरी

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में ऑरंगजेब को लेकर सियासत गरमाई हुई है. वहीं अब महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना क्रूर मुगल शासक औरंगजेब से कर दी. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस औरंगजेब जितने ही क्रूर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से अब भाजपा आग बबूला हो उठी है. पार्टी ने नेता की इस हरकत को बचकाना कहा है. 

ये भी पढ़ें- VIDEO: स्पेस स्टेशन में गले मिल रहे थे एस्ट्रोनॉट्स, अचानक सुनीता विलियम्स के सामने आ गया 'एलियन'

सीएम की औरंगजेब से तुलना 
कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा,' औरंगजेब एक क्रूर शासक था. उसने अपने पिता को जेल में डाला, खुद के बड़े भाई की हत्या की और उसका सिर काटकर पूरे दिल्ली में घुमाय. उसने खुद के छोटे भाई को पागल करार दिया और उसे मार डाला. वह समय-समय पर सिर्फ धर्म का इस्तेमाल करता था वह कभी हज के लिए भी नहीं गया. वह क्रूर शासक था.' उन्होंने आगे कहा,' आज के समय में देवेंद्र फडणवीस भी उतने ही क्रूर हैं. वह हमेशा धर्म का सहारा लेते हैं, और जिस तरह से संतोष देशमुख की हत्या हुई, सांसदों की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. यह सब महाराष्ट्र में हो रहा है. औरंगजेब और देवेंद्र फडणवीस का कार्यकाल बिल्कुल एक जैसा है.' 

बयान को बताया बचकाना 
भाजपा ने हर्षवर्धन सपकाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा,' महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल का बयान बेहद बचकाना, बेजवाबदार और महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति को कलंकित कर देने वाला है.' भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर तीखा जवाब देते हुए कहा,' औरंगजेब एक क्रूर, अत्याचारी शासक था, जिसने हिंदू धर्म और हिंदुस्तान की अस्मिता पर चोट पहुंचाई. ऐसे शासक की तुलना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जैसे लोकतांत्रिक और सक्षम नेता से करना सूरज पर थूकने की कोशिश करने जैसा है.' उन्होंने आगे कहा,' औरंगजेब ने धर्म के नाम पर हिंदुओं का शिकार किया, मंदिर तोड़े और टैक्स लगाए. देवेंद्र फडणवीस ने कानून की चौखट में रहकर प्रदेश को चलाया और उनके कार्यकाल में हिंदू धर्म को अभिमान से खड़े होने का मौका मिला है.' 

ये भी पढ़ें- चांद पर फिर परचम लहराएगा भारत, मिशन चंद्रयान-5 को ग्रीन सिग्नल, क्या है ISRO का फ्यूचर प्लान?

भाजपा का पलटवार 
हर्षवर्धन सपकाल के इस बयान पर भाजपा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,' औरंगजेब की तुलना सीएम फडणवीस के साथ करने से कांग्रेस महाराष्ट्र की अस्मिता का अपमान कर रही है. हर्षवर्धन सपकाल और कांग्रेस ने निचले स्तर की राजनीति को अपनाया है. उनकी इसी बचकाना मानसिकता के चलते कांग्रेस को आज अपने अस्तित्व के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. इस तरह के हास्यास्पद बयान देकर अब वे चर्चा में रहने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र की जनता समझदार है. वह सपकाल और कांग्रेस को उनकी जगह दिखा देगी.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;