महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, तीन महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 6,000 मामले
Advertisement
trendingNow1851873

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, तीन महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 6,000 मामले

महाराष्ट्र में तीन महीने बाद पहली बार शुक्रवार को कोविड-19 के 6,000 नए मामले आए जिससे महामारी की स्थिति बिगड़ने का संकेत मिलता है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 6112 नए मामलों में अधिकतर अकोला, पुणे और मुंबई खंड से आए हैं.

फाइल फोटो

मुंबई: महाराष्ट्र में तीन महीने बाद पहली बार शुक्रवार को कोविड-19 के 6,000 नए मामले आए जिससे महामारी की स्थिति बिगड़ने का संकेत मिलता है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 6112 नए मामलों में अधिकतर अकोला, पुणे और मुंबई खंड से आए हैं. इससे पहले राज्य में 30 अक्टूबर को एक दिन में 6,000 से ज्यादा मामले आए थे और उसके बाद मामलों की संख्या घटने लगी थी. 

  1. महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
  2. मुंबई के बाहर कोरोना के मामलों में तेजी
  3. अकोला, अमरावती इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा

अकोला-अमरावती में भी संक्रमण की स्थिति तेज

संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 20,87,632 हो गयी जबकि 44 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 51,713 हो गयी. इन 44 मौतों में 19 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई, 10 की मौत पिछले सप्ताह हुई जबकि 15 की मौत उससे पहले हुई थी. मुंबई शहर और आसपास के इलाकों से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आ रहे थे. लेकिन, 12 फरवरी के बाद से अकोला, अमरावती में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि हुई है. अकोला खंड में 12 फरवरी को संक्रमितों की संख्या 76,207 थी जो शुक्रवार को बढ़कर 82,904 हो गयी. अकोला खंड में अकोला, अमरावती और यवतमाल जिले शामिल हैं. 

जीनोम सीक्वेंसिंग की गई

इससे पहले दिन में राज्य सरकार ने कहा कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाये गये कोरोना वायरस (Corona Virus) के नये स्वरूप का कोई मामला महाराष्ट्र के अमरावती और यवतमाल जिलों में सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा जिले और विदर्भ क्षेत्र के अमरावती और यवतमाल जिलों में कोरोना वायरस के नये मामले बढ़ने के मद्देनजर इन इलाकों से लिये गये वायरस के नमूनों की 'जीनोम सीक्वेंसिंग' की गई. राज्य में अस्पतालों से 2159 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 19,89,963 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 44,765 उपचाराधीन मरीज हैं.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE- बंगाल में 'जय श्री राम' तुष्टिकरण के खिलाफ जनता का नारा: अमित शाह

मुंबई में दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

वहीं, मुंबई में दिसंबर के बाद से कोविड-19 के सबसे ज्यादा 823 मामले आए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में संक्रमितों की संख्या 3,17,310 हो गयी जबकि पांच और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 11,435 हो गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान 440 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी. शहर में 6577 मरीजों का उपचार चल रहा है. बीएमसी ने बताया कि शुक्रवार को शहर में 18,366 नमूनों की जांच की गयी. अब तक कुल 30,98,894 जांच की गयी है. शहर में शुक्रवार को 26 केंद्रों पर 10,300 लोगों को टीके की खुराक दी गयी. इनमें से 3,000 स्वास्थ्यकर्मी और 7,300 अग्रिम मोर्चे के कर्मी थे. अब तक कुल 1,55,358 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news