Maharashtra में नहीं थम रहा Corona का कहर, फिर बढ़े कोविड-19 के मामले; 34031 मिले संक्रमित
Advertisement
trendingNow1903579

Maharashtra में नहीं थम रहा Corona का कहर, फिर बढ़े कोविड-19 के मामले; 34031 मिले संक्रमित

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 34031 नए मरीज मिले. इसमें से 1350 मरीज अकेले मुंबई से मिले हैं. इसके साथ ही एक दिन में 594 मरीजों की महामारी के कारण मौत हो गई है.

Maharashtra में नहीं थम रहा Corona का कहर, फिर बढ़े कोविड-19 के मामले; 34031 मिले संक्रमित

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि देखी गई. पिछले 24 घंटे में यहां 34 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, और 594 लोगों की मौत हो गई. जबकि मंगलवार को पूरे राज्य में सिर्फ 28,438 मामले सामने आए थे.

सिर्फ मुंबई में मिले 1350 मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ राजधानी मुंबई में ही बुधवार को 1350 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 57 मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि रिकवर हुए मरीजों की संख्या ने थोड़ी राहत जरूर दी. आंकड़े बताते हैं कि एक दिन में 51,457 लोग कोरोना से जंग जीत गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि मृतकों की संख्या ने 84 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है. अब तक पूरे राज्य में 84,371 मरीजों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिया तोहफा, अब आधे दामों में मिलेगी खाद

लॉकडाउन में भी इन जिलों में बिगड़े हालात

इससे पहले खबर आई थी कि राज्य के अमरावती जिले में लॉकडाउन बेअसर साबित हो रहा है. जिले में दूसरी बार मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है. खास बात है कि अमरावती राज्य के उन जिलों में शामिल है, जहां दूसरी लहर की दस्तक सबसे पहले हुई थी. बीते कुछ समय में यवतमाल और बुलढाना में भी मामलों में बढ़त देखी गई है. अगर 9 से 15 अप्रैल के आंकड़ों से 8 से 14 मई की तुलना की जाए, तो रोज मिल रहे मामलों में औसतन 148 फीसदी की बढ़त हुई है. इस दौरान राज्य में रोज 65 हजार से ज्यादा मिल रहे मरीजों की संख्या गिरकर 40 हजार 900 पर आ गई है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news