मुंबई: कुछ दिन नए कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में गिरावट के बाद आज फिर महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोरोना ग्राफ में उछाल आया है. बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 63,282 नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 46,65,754 के पार पहुंच गया है. 


एक दिन में 802 मरीजों की मौत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं, बीते 1 दिन में यहां कोरोना से संक्रमित होकर 802 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. यानी हर घंटे 33 लोग अपनी जान गवां रहे हैं. शुरुआत से आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक 69,615 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की खबर ये रही कि शनिवार को 61,326 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में अब तक 39,30,302 मरीज कोरोना से इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:- SBI ने जारी किया अलर्ट, 31 मई तक नहीं किया ये काम तो Freeze हो जाएगा अकाउंट


मुंबई में घट रहा नए मरीजों का आंकड़ा


वहीं मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़े लगातार नीचे जा रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान शहर में कोरोना के 3,897 नए केस मिले हैं. इसी के साथ मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,52,368 हो गई है. इसके अलावा एक दिन के अंदर मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 90 मौतें हुई हैं. अब शहर में कुल 13,215 मौतें हो चुकी हैं.


VIDEO