Maharashtra: कोरोना काल में बड़ा फैसला, स्कूली फीस में 15% कटौती का ऐलान
Advertisement
trendingNow1952539

Maharashtra: कोरोना काल में बड़ा फैसला, स्कूली फीस में 15% कटौती का ऐलान

कोरोना काल में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के स्कूलों की फीस में 15% कटौती का किया ऐलान किया गया है. पेरेंट्स लंबे समय से मांग कर रहे थे.

 

फाइल फोटो.

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मौजूदा सेशन के लिए स्कूलों की फीस में 15 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है. राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बुधवार को इस बाबत जानकारी दी. कोरोना (Corona) के दौरान स्कूली फीस में छूट की लंबे समय से मांग की जा रही है.

  1. पेरेंट्स की मांग पर महाराष्ट्र सरकार का फैसला
  2. स्कूल फीस में 15% की कटौती का फैसला
  3. स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी जानकारी

जल्द होगा आदेश जारी

महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा, 'महाराष्ट्र कैबिनेट ने मौजूदा सेशन के लिए आज स्कूलों की फीस में 15 प्रतिशत की कमी करने का फैसला किया. इस फैसले से संबंधित विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा.’ महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला राजस्थान सरकार की तर्ज पर लिया है. राजस्थान सरकार भी पेरेंट्स की मांग पर इसी तरह का फैसला ले चुकी है.

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर डेडबॉडी पर लिखा 'मैसेज', फ्लैट में ही रखे रहा शव

लंबे समय से पेरेंट्स कर रहे थे मांग

मंत्री ने कहा, ‘महाराष्ट्र बोर्ड सहित तमाम शिक्षा बोर्डों से संबद्ध स्कूलों ने पहले ही राज्य सरकार को सूचित किया है कि वे फीस में कमी के संबंध में नियमों का पालन करेंगे. सरकार के इस आदेश में माता-पिता और स्कूल प्रबंधन के बीच किसी भी विवाद से बचने के लिए विभिन्न मुद्दों को शामिल किया जाएगा.’ गौरतलब है कि लंबे समय से अभिभावक स्कूलों की फीस में कटौती करने की मांग कर रहे थे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news