दक्षिण अफ्रीका से लौटे 2 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, नए वेरिएंट को लेकर इन राज्यों में बढ़ी सख्ती
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका से लौटे 2 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, नए वेरिएंट को लेकर इन राज्यों में बढ़ी सख्ती

इस सप्ताह कोविड-19 के नए स्वरूप B.1.1.529 का पता दक्षिण अफ्रीका में चला और शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ‘चिंता वाला स्वरूप’ करार दिया. इसे ओमिक्रोन नाम दिया गया है.

फाइल फोटो साभार: Reuters

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया वेरिएंट (New Corona Variant) सामने आने के बाद महाराष्ट्र और गुजरात में नए सिरे से निर्देश जारी किए गए हैं. दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में आने वाले सभी यात्रियों को आइसोलेशन में रहना होगा. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ‘खतरे’ की श्रेणी में डाले गए देशों से आने वाले यात्रियों को गुजरात पहुंचने के बाद कोविड-19 संक्रमण की जांच करवानी होगी. इस बीच बेंगलुरु पहुंचे दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

  1. कोरोना के नए वेरिएंट से दहशत
  2. महाराष्ट्र और गुजरात में सतर्कता
  3. बेंगलुरु में दो लोग मिले पॉजिटिव

द. अफ्रीका से आए 2 लोग कोरोना पॉजिटिव 

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. हालांकि उनमें कौन सा वेरिएंट है, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए ही इस बाबत पता लगाया जा सकेगा. बेंगलुरु ग्रामीण उपायुक्त के श्रीनिवास ने बताया कि 1 से 26 नवंबर  तक, कुल 94 लोग दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आए हैं, उनमें से ही ये दो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. 

नए वेरिएंट के चलते हुआ फैसला

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आने वाले सभी यात्रियों को आइसोलेशन में रहना होगा. उन्होंने बताया कि इन यात्रियों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे जाएंगे. पेडनेकर ने कहा कि यह निर्णय दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रोन के सामने आने के बाद लिया गया क्योंकि इस स्वरूप के ज्यादा संक्रामक होने की आशंकाएं हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की पिछली लहर पर कंट्रोल में आई कठिनाई के अनुभवों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है.

गुजरात में जारी हुए ये निर्देश

वहीं गुजरात राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मनोज अग्रवाल ने कहा, 'केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, आने वाले जिन यात्रियों के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होगा उनके लिए आरटी पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य होगा.' अग्रवाल ने कहा कि जिन्हें टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं, हवाई अड्डे पर उनकी भी जांच होगी और संक्रमण के लक्षण नहीं दिखने पर उन्हें एंट्री दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे को ‘खतरे’ की श्रेणी में रखा गया है. गुजरात में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं- अहमदाबाद और सूरत.

यह भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, हाई लेवल मीटिंग में PM मोदी ने अफसरों के दिए ये निर्देश

गृह मंत्रालय दे चुका है निर्देश

गुजरात को केंद्रीय गृह मंत्रालय के 11 नवंबर के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. दिशा निर्देशों में कहा गया है कि ‘खतरे’ की श्रेणी वाले देशों से आने वाले यात्रियों ने टीके की दोनों खुराक ली है तो उन्हें आगमन के बाद 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा. टीके की एक खुराक ले चुके यात्रियों या एक भी खुराक नहीं लेने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच के लिए नमूने देने होंगे. ऐसे यात्रियों को घर पर सात दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा और भारत पहुंचने के आठवें दिन एक और जांच करानी होगी.

LIVE TV
 

Trending news