मेरे पास एक पेन ड्राइव... उद्धव के विधायक का आरोप, IPL सट्टेबाजों को बचा रही पुलिस
Advertisement
trendingNow12693728

मेरे पास एक पेन ड्राइव... उद्धव के विधायक का आरोप, IPL सट्टेबाजों को बचा रही पुलिस

Maharashtra Politics: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता अंबादास दानवे ने मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं, लेकिन मुंबई पुलिस उन्हें बचा रही है.साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर जानबूझकर 2022-23 और 2023-24 क्राइम रिपोर्ट रोकने का भी आरोप लगाया.

मेरे पास एक पेन ड्राइव... उद्धव के विधायक का आरोप,  IPL सट्टेबाजों को बचा रही पुलिस

Maharashtra: महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगा रहे हैं, लेकिन मुंबई पुलिस उन्हें बचा रही है. इतना ही नहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता ने उच्च सदन में बोलते हुए कहा कि इन सट्टेबाजों का पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी संबंध है. उन्होंने कहा कि वह काउंसिल के अध्यक्ष को जल्द ही सबूत के तौर पर एक पेन ड्राइव सौंपेंगे, जिसमें कई बातचीत और सट्टेबाजी के संचालन का ब्योरा होगा.

उन्होंने दावा किया, 'मेरे पास एक पेन ड्राइव है जिसमें क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 'लोटस 24' नामक एप्लिकेशन के फोन कॉल डिटेल्स हैं. मेहुल जैन, कमलेश जैन और हीरेन जैन के पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों से रिश्ते हैं. इसमें मुंबई पुलिस के सीनियर पुलिस अफसर भी शामिल हैं. सट्टेबाजी की गतिविधियां मुंबई पुलिस के संरक्षण में चल रही हैं.'

दानवे का दावा सरकार ने जानबूझकर..
दानवे ने राज्य में  क्राइम के आंकड़ों पर भी चिंता व्यक्त किया और महाराष्ट्र सरकार पर जानबूझकर 2022-23 और 2023-24 क्राइम रिपोर्ट रोकने का भी आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक 2024 में 7,82,960 घटनाएं दर्ज की गईं.  उन्होंने कहा, 'पिछले साल राज्य में रेप के 7,982 और छेड़छाड़ के 16,200 मामले सामने आए थे. इस साल हम हर रोज रेप के 22 और छेड़छाड़ के 45 मामले देख रहे हैं. यह व्यवहार इतना व्यापक क्यों हो गया है?'

51,000 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी: दानवे
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दावा किया कि क्राइम में इजाफा हुआ है, क्योंकि राज्य अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए चिन्तित नहीं है. उन्होंने जेलों में भीड़भाड़ पर भी प्रकाश डाला, दावा किया कि राज्य की जेलों में 43,000 कैदी हैं, जबकि उनमें सिर्फ 27,000 कैदी ही रह सकते हैं. दानवे ने यह भी बताया कि राज्य ने 2024 में 51,000 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी दर्ज की है और जानना चाहा कि सरकार क्या उपाय कर रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;