यात्रियों की जान से खिलवाड़: स्टेयरिंग पर मोबाइल रख छक्के-चौके देख रहा था बस ड्राइवर, हुआ बर्खास्त
Advertisement
trendingNow12691683

यात्रियों की जान से खिलवाड़: स्टेयरिंग पर मोबाइल रख छक्के-चौके देख रहा था बस ड्राइवर, हुआ बर्खास्त

Maharashtra News:  महाराष्ट्र में गाड़ी चलाते वक्त अपने मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखना बस ड्राइवर को भारी पड़ गया. सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया. ड्राइवर बस चलाते वक्त मैत देख रहा था जिसका एक मुसाफिर ने वीडियो पर सोशल मीडिया शेयर कर दिया, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

यात्रियों की जान से खिलवाड़: स्टेयरिंग पर मोबाइल रख छक्के-चौके देख रहा था बस ड्राइवर, हुआ बर्खास्त

Maharashtra News: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. क्रिकेट प्रेमियों को इस लीग का बेसब्री से इंतजार रहता है. देश हो या विदेश हर जगह इस लीग की खुमार रहता है.क्रिकेट प्रेमी सफर में भी मैच का लुत्फ उठाने से नहीं चूकते हैं. जवान, बूढ़े हो या बच्चे हर उम्र के लोग मैच देखने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन कभी-कभी यही मैच परेशानी का सबब भी बन जाता है. दरअसल, महाराष्ट्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने गाड़ी चलाते वक्त अपने मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखना बस ड्राइवर को भारी पड़ गया. ड्राइवर को रविवार को बर्खास्त कर दिया गया. एक अफसर ने बताया कि परिवहन प्राधिकरण ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के निर्देश पर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की, जब एक मुसाफिर ने उन्हें ड्राइवर का वीडियो भेजा.

वीडियो दादर-स्वरगेट (पुणे) ई-शिवनेरी बस में सफर कर रहे एक मुसाफिर द्वारा शूट किया गया था. ड्राइवर क्रिकेट मैच में बिजी था और स्टीयरिंग व्हील के बगल में एक मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच का प्रसारण हो रहा था. इस दौरान कथित तौर पर मैच देखते हुए मुंबई-पुणे रोड पर बस चला रहा था. मुसाफिर ने वीडियो शूट कर वह क्लिप परिवहन मंत्री को भेज दी. इसके बाद यह कार्रवाई हुई.

5 हजार का लगाया जुर्माना
मुसाफिर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मंत्री व सीएम देवेंद्र फडणवीस को टैग कर दिया था. इसके बाद सरनाईक ने फौरन एमएसआरटीसी के अफसरों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद, ड्राइवर को बर्खास्त कर दिया. साथ ही, ,सवर्विस के लिए जिम्मेदार निजी कंपनी पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया. बस ड्राइवर एक निजी बस संचालक की ओर से अनुबंध के आधार पर काम कर रहा था.

CMO ने दिया ये जवाब
वहीं, मुसाफिर नीतिन के चिंता को जवाब देते हुए सीएमओ ने कहा कि ड्राइवर पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा, 'इस ड्राइवर को तुरंत निलंबित कर दिया गया. एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है. और आगे की कार्रवाई चल रही है.नितिनआपकी चिंता को विधिवत नोट किया गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, उन्होंने इसकी पुष्टि की और उपरोक्त तत्काल कार्रवाई के लिए उचित प्रक्रिया की.'

 

 

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;