झूठ बोले कौवा काटे... फडणवीस ने राहुल गांधी को लेकर यह क्या कह दिया? किस बात से खफा हैं सीएम?
Advertisement
trendingNow12814719

झूठ बोले कौवा काटे... फडणवीस ने राहुल गांधी को लेकर यह क्या कह दिया? किस बात से खफा हैं सीएम?

Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासत में अक्सर हलचल देखी जाती है. पक्ष- विपक्ष एक दूसरे के ऊपर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच सूबे के मुखिया देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के ऊपर जमकर निशाना साधा है.

झूठ बोले कौवा काटे... फडणवीस ने राहुल गांधी को लेकर यह क्या कह दिया? किस बात से खफा हैं सीएम?

CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र की सियासत में अक्सर हलचल देखी जाती है. पक्ष- विपक्ष एक दूसरे के ऊपर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच सूबे के मुखिया देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के ऊपर जमकर निशाना साधा है, राहुल गांधी ने सीएम के निर्वाचन क्षेत्र को लेकर एक ट्वीट किया जिस पर फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि माना की महाराष्ट्र की करारी हार की आपकी पीड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन कब तक हवा में तीर चलाते रहोगे? इसके अलावा क्या कुछ कहा?

देवेंद्र फडणवीस ने साधा निशाना
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो...राहुल गांधी, माना की महाराष्ट्र की करारी हार की आपकी पीड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन कब तक हवा में तीर चलाते रहोगे? वैसे आप की जानकारी के लिए, महाराष्ट्र में ऐसे 25 से अधिक चुनाव क्षेत्र है जहाँ 8% से अधिक मतदाता लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच बढ़े हैं और कई जगह कांग्रेस जीती है.मेरे दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से लगे पश्चिम नागपुर चुनाव क्षेत्र में 7% मतदाता (27,065) बढ़े और वहां कांग्रेस के उम्मीदवार विकास ठाकरे चुनाव जीते. 

इसके अलावा उत्तर नागपुर में 7% (29,348) मतदाता बढ़े और कांग्रेस से नितिन राऊत जीते. वहीं पुणे जिले में वड़गांव शेरी में 10% (50,911) मतदाता बढ़े और शरद पवार गुट के बापूसाहेब पठारे जीते, जबकि मालाड पश्चिम में 11% (38,625) मतदाता बढ़े और आपके कांग्रेस पार्टी के अस्लम शेख जीते. मुंब्रा में 9% (46,041) मतदाता बढ़े और शरद पवार गुट के जितेंद्र आव्हाड जीते. सहयोगी दलों से भले ही नहीं लेकिन अपनी ही पार्टी के अस्लम शेख, विकास ठाकरे, नितिन राऊत जैसे पुराने सहयोगीयों से, इस ट्वीट से पहले एक बार बात कर लेते तो अच्छा होता. कम से कम कांग्रेस में संवाद के अभाव का इतना बुरा प्रदर्शन नहीं होता.

 

राहुल गांधी ने कही थी ये बात 
राहुल गांधी लगातार महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. एक बार फिर उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में 5 महीनों में  8% की वृद्धि हुई. जबकि कुछ बूथों पर 20-50% की वृद्धि देखी गई. इसके अलावा लिखा कि बीएलओ ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वोट डालने की सूचना दी. मीडिया ने बिना सत्यापित पते वाले हजारों मतदाताओं का पता लगाया और चुनाव आयोग? चुप - या मिलीभगत. ये अलग-अलग गड़बड़ियां नहीं हैं, यह वोट चोरी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;