Maharashtra News: महाराष्ट्र के सांगली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक पिता ने नीट मॉक टेस्ट में कम नंबर लाने पर अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया.
Trending Photos
Maharashtra News: अक्सर देखा जाता है कि एग्जाम में कम नंबर पाने वालों को घर परिवार- समाज के ताने सुनने को मिलते हैं. कई बार कम नंबर पाने वाले लोग सुसाइड तक कर लेते हैं. ऐसी घटनाओं से निजात पाने के लिए तरह- तरह के काम किए जा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के सांगली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकरा आपकी रूह कांप जाएगी. यहां पर नीट मॉक टेस्ट में कम नंबर लाने पर एक पिता ने अपनी बेटी को पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जानें क्या है पूरा मामला?
मॉक टेस्ट में कम नंबर
महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाली साधना भोंसले नीट की तैयारी कर रही थी. इस दौरान वो लगातार मॉक टेस्ट दे रही थी, हालांकि टेस्ट में उसके कम नंबर आ रहे थे जिसकी वजह से उसके पिता काफी ज्यादा नाराज थे. पिता का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि वो अपनी बेटी की डंडे से पिटाई करने लगे और उसे खूब पीटा. पिता की पिटाई की वजह से बेटी बुरी तरह से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया.
पिता ने कबूल की बात
घटना के बाद उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने बेटी की हत्या की बात कबूल की है. वहीं लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति ने कम अंक आने के कारण उसकी बेटी की जमकर पिटाई की, जिसके कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई. आरोपी पिता को 24 जून तक हिरासत में रखकर पुलिस मामले की जांच करेगी.
कलेजा चीर देने वाली वारदात
यह न केवल एक पिता ने बेटी को मौत के घाट उतारा है बल्कि ये रिश्ते का कत्ल है, वो रिश्ता जब घर में बेटियों का जन्म होता है तो लोग कहते हैं कि लक्ष्मी का आगमन हुआ है लेकिन सांगली में कलेजा चीर देने वाली इस घटना ने हर किसी को सदमें डाल दिया है. सवाल ये भी खड़ा होता है कि आखिर लोग कब समझेंगे कि स्कूल, कॅालेज में मिले हुए कम नंबर आपका भविष्य नहीं तय करते हैं.