पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे शिंदे...संजय राउत के दावे ने मचाया महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप
Advertisement
trendingNow12681763

पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे शिंदे...संजय राउत के दावे ने मचाया महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप

Sanjay Raut Big Claim: महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना के दोनों गुटों में अक्सर जुबानी जंग होती रहती है. एक बार फिर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि शिंदे पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे. 

पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे शिंदे...संजय राउत के दावे ने मचाया महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप

Sanjay Raut Vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना के दोनों गुटों में अक्सर जुबानी जंग होती रहती है. दोनों गुटों के नेता एक दूसरे पर तंज कसते रहते हैं. एक बार फिर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे. हालांकि राउत ने उस वर्ष या महीने का उल्लेख नहीं किया जब शिंदे ने स्पष्ट रूप से ऐसा करने की योजना बनाई थी.

तब क्या चल रहा था
उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल का हवाला दिया. शिंदे द्वारा जून 2022 में किये गये विद्रोह के बाद अविभाजित शिवसेना दो धड़ों में बंट गई थी. राउत ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे पता है कि क्या चल रहा था. अहमद पटेल अब जीवित नहीं हैं और इसलिए मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि वह इस बात को प्रमाणित करने के लिए मौजूद नहीं हैं. पटेल का 25 नवंबर 2020 को निधन हो गया था.

किया इनकार
जब इस बारे में और पूछा गया तो राउत ने कहा, "इसके बारे में (वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री) पृथ्वीराज चव्हाण से पूछिए. हालांकि इस पर प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किये जाने पर चव्हाण ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. शिंदे की प्रतिक्रिया तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी. महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार (राकांपा) को "मुख्यमंत्री का बारी-बारी से पद" देने के वादे के साथ विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का "प्रस्ताव" देकर खलबली मचा दी थी.

राजनीति में कुछ असंभव नहीं
उन्होंने होली समारोह के दौरान ये टिप्पणियां कीं. प्रतिक्रिया मांगे जाने पर राउत ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं निःशब्द हूं. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. राउत ने कहा कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि 2019 में महा विकास आघाडी (एमवीए) का गठन होगा या 2022 में (शिंदे के नेतृत्व में) एक "असंवैधानिक" सरकार सत्ता में आएगी या 2024 में देवेंद्र फडणवीस को पूर्ण बहुमत मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि शिंदे का बालासाहेब ठाकरे के भगवा ध्वज से कोई लेना-देना नहीं है. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;